
पोषण माह 2024 अंतर्गत आंवलाझरी में आयोजित हुए कार्यक्रम

बालाघाट /रिपोर्टर आशीष नेवारे
परियोजना स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को सेक्टर आंवलाझरी ग्राम पंचायत भरवेली के सामुदायिक भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता, वजन मेला, पोषण प्रदर्शनी एवं किशोरी बालिकाओं के एनिमिया जांच के लिये स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। परियोजना स्तरीय कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले तथा स्वास्थ्य विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा पूरक पोषण आहार का महत्व, संतुलित खान-पान, 0-6 वर्ष के बच्चों में वृद्वि निगरानी, किशोरी बालिकाओं में एनिमिया का कारण एवं निदान आदि महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थिति प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आयोजित प्रतियोगिता अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विभाग की ओर से पुरस्कार भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भरवेली सरपंच श्रीमति गीता बिसेन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री प्रशांतदीप सिंह ठाकुर एवं अन्यी विभागीय कर्मचारी के साथ ही ग्रामीणजनों की उपस्थिति रहीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें