
आम आदमी पार्टी से गोंदिया ग्रामीण तालुका अध्यक्ष पद पर मुरलीधर सोनवाने की नियुक्ति!

गोंदिया प्रतिनिधि
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तेज हलचल गोंदिया जिले में बढ़ते नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार गोंदिया में उतार दिया है जिसमे AAP से अरुण भाऊ गजभिए चुनाव लड़ रहे है। गोंदिया विधानसभा में कांग्रेस से गोपालदास अग्रवाल और भाजपा से विनोद भाऊ अग्रवाल के साथ अरुण भाऊ गजभिए की सीधी टक्कर होने वाली है।
AAP उम्मीदवार फिलहाल ही कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में प्रवेश लिया है, कल ही अपना जनसंपर्क कार्यालय गोंदिया में सुरु किया है। इस जनसंपर्क कार्यालय उदघाटन के अवसर के साथ ही ग्राम गोंडिटोला(कटंगी) के मुरलीधर सुखराम सोनवाने को गोंदिया ग्रामीण तालुका अध्यक्ष का पद देकर विधानसभा चुनाव की जवाबदारी कंधे पर दिया गया है।
संगठन को मजबूत करने के लिए विधानसभा प्रभारी श्री लोकचंद बिसेन कड़ी मेहनत कर प्रभावशाली व्यक्तियों को संगठन से जोड़ कर उन्हें योग्य पद प्रदान कर रहे है।
मुरलीधर सोनवाने को संगठन से जोड़ने का श्रेय लोकचंद बिसेन को जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें