
मरार माली समाज एवं फूले विचार मंच इंदौर की बैठक चर्चा पीथमपुर में संपन्न हुई।

(न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जमरे, लांजी मोबा. 9575123950)
इंदौर:-
दिनांक 8 सितंबर 2024 दिन रविवार को मरार माली समाज एवं फूले विचार मंच इंदौर की बैठक चर्चा पीथमपुर में संपन्न हुई। जिसमें सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले जी के छायाचित्र पर मलयार्पण एवं दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा आर्थिक विकास अंधविश्वास समाज की कुरीतियां और संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालाघाट जिले की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरस्वती पंचेश्वर इंदौर समाज संगठन के अध्यक्ष गणेश नागेश्वर, उपाध्यक्ष महेश जामरे, सचिव हीरालाल पंचेश्वर, वंदना नागेश्वर, कोषाध्यक्ष यंकेश खरे, रविंद्र मट्ठा, संगठन सचिव भोजराज मात्रे, संगठन संरक्षक सुधीर सहारे,
सदस्य गण अरुण मात्रे, राजेश, अशोक खरे, चैतराम पंचेश्वर, मनु छाया नागेश्वर, तुकाराम पांचे, कैलाश मट्ठा, साथ ही अधिक संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें