
प्रेरक शिक्षक संघ लांजी की मांग पूर्ण होने का आश्वासन देकर विधायक ने धरना कराया समाप्त!

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- रोहिणी रणदिवे, लांजी):-
लांजी क्षेत्र के विधायक राजकुमार कर्राहे द्वारा शिक्षक प्रेरक संघ के द्वारा मिलकर उनकी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया गया विदित हो कि उक्त संगठन के द्वार विगत चार दिनों से धरना प्रदर्शन जारी था जिसके चलते उक्त संगठन के लोगों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया था तथा अपनी आवाज को बुलंद करने हेतु जिले से भी उक्त संगठन के पदाधिकारी लांजी पहुंचे। जिनके द्वारा अपनी मांग को अपनी मांग को प्रदान करते हुए अपने-अपने वक्तव्य दिए गए इसमें कहा गया कि शासन के द्वारा बिना सूचना देने के पूर्व हमें लगभग 6 वर्ष से सेवाओं से पृथक कर दिया गया है इस गंभीर मामले को लेकर कुछ वर्ष पूर्व हमारे संगठन के द्वारा भोपाल भी पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया गया था चुंकि उस समय प्रदेश के शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हुआ करते थे
लेकिन किसी अपरिहार कारणों से मुख्यमंत्री जी का धरना प्रदर्शन में आगमन नहीं हो पाया था जिसके कारण हमारी चर्चा नहीं हो पाई थी हम संगठन के सभी लोग मजबूर होकर हमें धरना प्रदर्शन समाप्त करके वापस आना पड़ा तत्पश्चात में विधायक लांजी ने कहा कि सरकार आपकी मांगों को गंभीरता से विचार करेंगे आपकी उक्त समस्या को मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री तक पहुंचाऊंगा तथा आपकी इस लड़ाई में मैं आपके संगठन को हर पल सहयोग दूंगा साथ ही साथ कटंगी विधायक गौरव पारधी के साथ मिलकर आपकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करूंगा अंत में संगठन के द्वारा विधायक लांजी का आभार व्यक्त किया गया तथा उनके स्नेहमयी व्यवहार के लिए उनका आभार माना बहरहाल संगठन का धरना प्रदर्शन विधायक के द्वारा समाप्त करवाया गया। संगठन के द्वारा लांजी विधायक के द्वारा कह गए शब्दों पर विश्वास व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें