
कलेक्टर मृणाल मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर का किया औचक निरीक्षण

Reg. MSME- MH-11-0032298
(न्यूज रिपोर्टर- बी.आर. डोंगरे) बालाघाट:-
कलेक्टर श्री मृणाल मीना और एसपी श्री नागेन्द्र सिंह ने शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे किरनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।सीएससी के निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. अखिलेश मराठे ने अस्पताल प्रबंधन के सम्बंध में अवगत कराया। कलेक्टर श्री मीना ने दवाई वितरण स्टोर में मेडिकल जांची। इस दौरान उन्होंने एक्सपायरी डेट वाली दवाइयों का स्टॉक जांचा तथा जल्द ही एक्सपायर होने वाली दवाओं को समय पर अलग रखने के निर्देश दिए है। साथ ही एसडीएम श्री राहुल नायक को अस्पताल के सिविल कार्यो के सम्बंध में एक रिपोर्ट भेजने को कहा है। तथा अस्पताल के शौचालय में सीपेज और परिसर में जलभराव की स्थिति देखने पर निर्देशित किया है।
इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ मनीष शेंडे, थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह बैस सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।