
शासकीय प्राथमिक शाला चंगेरा में मनाया गया शिक्षक दिवस

शासकीय प्राथमिक शाला चंगेरा में मनाया गया शिक्षक दिवस
बालाघाट/ न्यूज़ रिपोर्टर मधुसूदन मारवाड़ी
वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चंंगेरा शासकीय प्राथमिक शाला में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। आपको ज्ञात हो कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डाँ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जो पेशे से शिक्षक रहे और देश को नई दिशा दी उनके जन्मदिवस को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। . डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, एवं सभी महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन करके इसके पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गायन किया गया। एवं सभी छात्र – छात्राओं के द्वारा स्कूल के सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए बच्चों ने अपने गुरु एवं प्रेरणा देने वाले मार्गदर्शक के रूप में शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए
शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम भी छात्र -छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर ग्राम के अतिथि गण एवं सभी छात्र – छात्राएं एवं शाला प्रधान पाठक श्री किशनलाल भगत, श्रीमति मंजुलता उके( प्राथमिक शिक्षीका ) श्री प्रशांत कुमार देशमुख ( सहायक शिक्षक ) श्री सुरेन्द्र गिरी ( सहायक शिक्षक) उपस्थिति रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें