
ग्राम सटवा में मनाया गया शिक्षक दिवस!

गोंदिया (प्रति.):- गोरेगांव तहसील अंतर्गत
जिल्हा परिषद वरिष्ठ प्राथमिक शाळा सटवा मे आज दिनांक पाच सप्टेंबर 2024 को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन इन के जयंती के अवसर पर शिक्षक दिन मनाया गया इस अवसर पर ग्रामसटवा से सेवानिवृत्त हुए शिक्षको का सत्कार किया गया, सत्कारमूर्ती श्री इंद्रराज जी ठाकूर सेवानिवृत्त शिक्षक वैसे ही श्री रमेश ठाकूर सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक शाल श्रीफळ देकर सत्कार किया गया, इस अवसर पर पाठशाला की शालेय व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष सन्माननीय राजेंद्र रहांगडाले दीप प्रजलक ग्राम की सरपंच महोदया श्रीमती अर्चनाबाई रमेश ठाकूर वैसे ही प्रमुख अतिथी के रूप मे ग्रामपंचायत की सदस्या सर्वस्वी डिलेश्वरी बाई रहांग डाले, रामबत्ता बाई रहांगडाले, अनिता बाई ठाकूर, मायाबाई पटले , शालेय व्यवस्थापन समितीची सदस्य श्रीमती दिपाली
पारधी, श्रीमती चंद्रकला ठाकूर, माझी शालेय व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष रामेश्वर रहांगडाले, माझी शालेय व्यवस्थापन समिती उपाध्यक्ष खेमेंद्र रांगडाले, नरेश ठाकूर और पाठशाला के प्रधान अध्यापक त्रिलोक चौधरी सर, कुरंजेकर सर, बीसेन सर, पुरी मॅडम, बोपचे मॅडम, चारमुंडे मॅडम पाठशाला के सभी छात्र उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें