
Bs4 सम्मान सुरक्षा संवर्धन राष्ट्रव्यापी महा जन अभियान का तहसील अधिवेशन संपन्न

बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- रोहिणी रणदिवे, लांजी)
बालाघाट जिले के तहसील लांजी के ग्राम परसोङी में दिनांक 4/9/2024 को मूलनिवासी बहुजन समाज भारत के संविधान लोकतंत्र व्यवस्था के लाभ और उपलब्धियों का सार्वजनिक जागरण और उत्सव की नई परिपाटी तथा सभ्यता स्थापित करने के लिए तहसील अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सुशीला पंचाले उषा उके अध्यक्षता अरुणा त्रिरपुड़े राष्ट्रीय महासचिव सभ्यता संघ मुख्य अतिथि मानिक लाल पांचे अध्यक्ष मरार माली संघ लांजी सरस्वती पंचेश्वर उपाध्याय मूल निवासी बालाघाट डी. एल. मानेश्वर मूल निवासी दिलीप जामरे मीडिया प्रभारी बालाघाट मोतीराम उईके पंचम पंद्रे ऋषिकेश घोरमारे डॉ. प्रहलाद भाईकोई के पंचम 15 ऋषिकेश घोड़मरे डॉक्टर प्रहलाद बाहे भारत बड़मे घनश्याम नागफासे जितेंद्र पांचे लोकेश नागफासे सुनील राऊत फुलवंती मरठे संगीता नागफासे बी. एल. पंचे तथा ग्रामवासी गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के अंतिम में कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं इन सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम में आने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया जो भी समाज में अर्जित अंक प्राप्त करके गौरव बढ़ाया गया। इन सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें