
देवरबेली की ओर से एक बोलेरो वाहन चालक लापरवाही पूर्वक तेज गति से ऑटो को टक्कर मार दी। महिला की मौत, लांजी सालेटेकरी मार्ग पर ग्राम नंदोरा चौक के पास की घटना!

बालाघाट, (न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जमरे,लांजी)
बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर ऑटो में सवार महिला की मौत!
लांजी लांजी सालेटेकरी मार्ग पर ग्राम नंदोरा चौक के पास एक बोलेरो वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी जिस ऑटो दूर जाकर पलट गया एवं ऑटो में सवार महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध में ऑटो चालक गुनीराम पिता हरिश्चंद्र बाहें उम्र 56 वर्ष निवासी वार्ड 2 लांजी ने बताया कि 31 अगस्त को करीबन 12:30 बजे मैं अपने ऑटो क्रमांक एमपी 50 आर 0744 में एक महिला प्रमिलाबाई नेताम को सवारी बैठा कर नंदोरा बाजार चौक मेन रोड के पास प्रमिला बाई को उतार रहा था उसी समय दोपहर करीबन 1:00 बजे देवरबेली की ओर से एक बोलेरो वाहन क्रमांक एम एच 29 एआर 1445 का चालक लापरवाही पूर्वक तेज गति से ऑटो को टक्कर मार दी।
वाहन चालक पर लांजी पुलिस ने किया मामला दर्ज
जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई एवं ऑटो मार्ग समीप नीचे जाकर पलट गया, जिसमें ऑटो चालक को भी गंभीर चोट आई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा घायल महिला को निजी कार से सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर महिला प्रमिला बाई को गोंदिया जानकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जहां पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस ने बोलेरो वाहन क्रमांक एम एच 29 एआर 14 45 के चालक के विरुद्ध अपराध धारा 281, 106 (1)बीएनएस, 18४ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें