
ग्राम पंचायत घोटी कृष्ण मंदिर में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

बालाघाट-(संवाददाता-आशीष नेवारे):-लालबर्रा जनपद अन्तर्गत ग्राम घोटी में कृष्णा जन्माष्टमी बड़े ही धुमधाम के साथ ग्राम के कृष्ण मंदिर में मनाया गया ,जन्माष्टमी हमें श्रीकृष्ण की भक्ति और समर्पण की शक्ति प्राप्त करने का अवसर देती है, जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं है, जो भक्ति और अध्यात्म की शक्ति से पूरा न हो सके। बस, इस शक्ति को जागृत करने की आवश्यकता होती है। 
इसी तरह ग्रामीणों के द्वारा ग्राम में नन्हे मुन्ने बच्चों को कृष्ण , राधा के रूप में झांकी निकालकर एवं डी जे की धुन पर नृत्य करते हुए ग्रामीणों ने गांव का भ्रमण किया । जिसके तत्पश्चात कृष्ण मंदिर पहुंचकर हवन पुजन कर महाप्रसादी का वितरण किया गया । श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन के दौरान श्री तिरथसिंह बिसेन (सरपंच घोटी) नेतराम गजबे, लखन नेवारे, नथन राऊत, गिरधारी गजबे, यादवराव अंगुरे, चंद्रकुमार सहारे,लक्षमण वाघडे , सीताराम गजबे,अजय गौतम, देवेश देशमुख, धनेंद्र नेवारे, कुवंर सहारे समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










