
सालेकसा मार्ग पर रापनी की बस सेवा बंद होने से जनता हलाकान! कुलपा मार्ग द्वारा बस सेवा प्रारंभ कराने की मांग

सालेकसा तालुका प्रतिनिधि ग्रामीण क्षमता न्यूज (अमित सुरेश वैध):-
गोंदिया:- सालेकसा मार्ग पर स्थित बाघ नदी पुल की हालत जर्जर होने से जिला जिलाधिकारी के निर्देश पर बेरिकेट लगने से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है! इसका असर राज्य परिवहन निगम की एसटी बसों पर होने ने से सालेकसा दरेकसा चांद सूरज एवं डोंगरगढ़ के लिए बसों की आवाजाही बंद हो गयी है!
जिससे मानव विकास की बसों पर बंद होने से आदिवासी एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र सालेकसा तहसील के अति दुर्गम इलाकों के छात्र – छात्रोंओ का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है तथा रोज आने-जाने वाली यात्रियों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
उक्त बस सेवा कुलपा मार्ग व्हाया साकरीटोला से सालेकसा बस सेवा प्रारंभ कराने हेतु जिला अधिकारी गोंदिया, डिपो प्रबंधक रापनी, गोंदिया,शिक्षणाधिकारी माध्यमिक गोंदिया से जरुरतमंद नागरिकों ने की है । अन्यथा चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी दी है!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










