
फसल कर्ज देने में ढिलाई, विधायक विनोद अग्रवाल ने, राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों के कान खिंचे! समय के पूर्व फसल कर्ज का लक्ष्य पूरा करने के बैंकों को दिए निर्देश।

जिला प्रतिनिधि:- अनु साबर गोंदिया, 05 अगस्त 2025
गोंदिया:- एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों को सुजलाम सुफलाम व सदृढ़ बनाने हर स्तर पर प्रयास कर रही वही दूसरी तरफ किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में राष्ट्रीयकृत बैंको से समय पर कर्ज न मिलने पर किसान फसल न लेने पर मजबूर दिखाई दे रहा है। देश की पहली सरकार है जिसने किसानों के हित को देखते हुए सहकार मंत्रालय की स्थापना की, पर अफसोस है कि हमारा अन्नदाता आज भी सिस्टम की अकर्मण्यता के चलते बेबस और लाचार बना हुआ है।
आज 4 अगस्त को पंचायत समिति गोंदिया में क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने किसानों को फसल कर्ज की समीक्षा करने एक बैठक का आयोजन सहकार पणन व वस्त्रोद्योग विभाग के माध्यम से किया। बैठक में ये बात सामने आयी कि राष्ट्रीय कृत बैंकों को जो लक्ष्य फसल कर्ज वितरित करने दिया गया था, उनमें वे पूरी तरह कोताही बरतते हुए दिखाई दिए।
इस मामले पर विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया तहसील अंर्तगत को-ओपरेटिव सोसायटी, ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीय कॄत बैंक के अधिकारियों से फसल कर्ज पर चर्चा कर उनके लक्ष्य का संज्ञान लिया।
संज्ञान में आया कि ग्रामीण बैंक को छोड़ अन्य राष्ट्रीय कॄत बैंको को जो टार्गेट दिया गया उसका 10 प्रतिशत ही बैंकों ने किसानों को कर्ज वितरित किया। फसल कर्ज पर कोताही बरतने पर विधायक विनोद अग्रवाल ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और लक्ष्य को समय के पूर्व पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।
इसके साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, सेवा सहकारी सोसायटी के जो शेयर्स बैंक में रखे जाते थे, अब वो शेयर्स सोसायटी में ही रहेंगे ऐसी व्यवस्था की जा रही है। हमनें डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व पदाधिकारियों से बातचीत की है, वे पहली ही आमसभा में इस प्रस्ताव को मंजूर करेंगे। सोसायटी और बैंक के रिकार्ड में आने वाली दिक्कतों में सुधार करने भी बैंक को कहा गया है जिसपर जीडीसीसी बैंक सकारात्मक कदम उठाएगा। ईसके साथ ही नए सभासदों के प्रस्ताव मंजूर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
विधायक विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में पंचायत समिति के सभापति मुनेश रहांगडाले, सहायक निबंधक सहकारी संस्था श्री रोकड़े, पंस खंड विकास अधिकारी श्री पिंगले, एपीएमसी के संचालक श्री ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य शंकर टेंभरे ववीरिनायत जी आदि की उपस्थिति रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें