
अवैध उत्खनन के गड्ढे में डूबने से खमरिया में गई दो लोगों की जान – कंकर मुंजारे

जिला प्रतिनिधि, बालाघाट
बालाघाट:- जिले में अवैध उत्खनन जोरों पर है और यहां से अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज भी उठती रही है मगर सरकार का सुस्त रवैया और प्रशासन की मिली भगत पर अवैध उत्खनन माफियाओं के हौसले आसमानों पर बुलंद है इसी अवैध उत्खनन के क्रम में ग्राम खमरिया मे 26 अप्रैल को छोटे से तालाब में मुरूम को अवैध तरीके से खोद कर सरपंच पति द्वारा निकाला गया जिससे तालाब के किनारे में ही बहुत बड़े बड़े गड्ढे हो गए जिस गड्ढे में 8 वर्षीय बालक कार्तिक पिता अरुण पटले की खेलते खेलते जान चली गई और उसको बचाने गए एक 60 वर्षीय बुजुर्ग बसंत शरणागत भी डूब गए और उनकी भी जीवन लीला उसे गड्ढे में समाप्त हो गई,
इस घटना की जानकारी जब कंकर मुंजारे को लगी तो वहा पीड़ित परिवार से मिलने खमरिया पहुंचे वहां पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने कंकर मुंजारे को बताया कि सरपंच पति द्वारा तालाब के गड्ढे से मुरम खोद कर निकाला गया है जिससे वहां गहरा गड्ढा हो गया है और उसी गड्ढे में डूब कर दो लोगों की जान चली गई है तब वहां मौजूद सरपंच के कुछ समर्थक द्वारा इस बात का विरोध किया गया कि अभी यहां मौत हो गई है आप ऐसी बातें यहां ना करें और घटना को दबाने की कोशिश की गई मगर कंकर मुंजारे ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो वहां मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बिल्कुल किनारे में ही बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है मुरूम निकालने की वजह से जेसीबी लगाकर मुरूम निकाली गई है पंचायत के कामों में डाली गई है यह जानकारी वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों ने कंकर मुंजारे को दी
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने इसे बहुत ही गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए कि जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।।
मगर इस घटनाक्रम में पुलिस द्वारा जो मर्ग कायम किया गया है उसमें कहीं भी अवैध उत्खनन का जिक्र नहीं है इससे भी यह प्रतीत होता है कि इसमें भी प्रशासन लीपा पोती कर रहा है और अवेद्य खनन करने वालों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती
इस मामले को लेकर कंकर मुंजारे ने मैं कहां की अगर प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो हम इस मामले को लेकर ऊपर तक जाएंगे और पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे ।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










